Consumer Awareness Government of India.
Consumer awareness means awareness of consumers in different aspects of consumption activities or buying and consuming.
.जागो ग्राहक जागो
What is the main objective of consumer awareness?
.जागो ग्राहक जागो |
Consumer Awareness जागो ग्राहक जागो
Consumer awareness. कोई भी सामान खरीदने की समय कौन सी कौन सी चीजों पर ध्यान रखने से आप किसी तरह की की धोखाधड़ी और डुप्लीकेट सामान से और अपना आर्थिक लोकेशन होने से बच सकते हो
कोई भी सामान बाजार से खरीदने के समय Bill अथवा Invoice लेना बिलकुल ना भूले| Bill मे सामान की पूरी विवरण रहना जरूरी है, Bill पर खरीदने का दिन का तारीख रहना चाहिए, साथ में किसी तरह की गारंटी और वारंटी कार्ड अगर मिलता है वह भी लेना चाहिए |
Bill मे GST अथवा दूसरी कोई भी टाइप Tax देने पर Bill पूरी तरह विवरण रहना चाहिए|
शिशु की खान, मिनिरल वॉटर, गृह निर्माण सामग्री, कुकिंग गैस, स्टॉप, प्रेशर कुकर इत्यादि में भारतीय मानक संस्था (BIS) निर्देशित आई एस आई मारक (ISI) और सोने की गहनों में Hallmark निशाना है कि नहीं अवश्य देख ले, जेसीबी मशीन से सोने के परिमाण मापते हैं मशीन सही तरीके से काम करता है कि नहीं जरूर देख ले|
कोई भी पैकेजिंग, डब्बा बंद अथवा बॉटल बंद सामान के ऊपर कुछ जरूरी Information जरूर देख ले :
|
No comments:
Post a Comment