Net_diksha For You _ Learn and Grow.online learning.

Monday, March 25, 2019


Consumer Awareness Government of India.

Consumer awareness means awareness of consumers in different aspects of consumption activities or buying and consuming.

.जागो ग्राहक जागो 


What is the main objective of consumer awareness?



.जागो ग्राहक जागो 

Consumer Awareness जागो ग्राहक जागो


Consumer awarenessकोई भी सामान खरीदने की समय कौन सी कौन सी चीजों पर ध्यान रखने से आप किसी तरह की की धोखाधड़ी और डुप्लीकेट सामान से और अपना आर्थिक लोकेशन होने से बच सकते हो

कोई भी सामान बाजार से खरीदने के समय Bill अथवा Invoice लेना बिलकुल ना भूले| Bill मे सामान की पूरी विवरण रहना जरूरी है, Bill पर खरीदने का दिन का तारीख रहना चाहिएसाथ में किसी तरह की गारंटी और वारंटी कार्ड अगर मिलता है वह भी लेना चाहिए |

Bill मे GST अथवा दूसरी कोई भी टाइप Tax देने पर Bill पूरी तरह विवरण रहना चाहिए|
शिशु की खानमिनिरल वॉटरगृह निर्माण सामग्रीकुकिंग गैसस्टॉपप्रेशर कुकर इत्यादि में भारतीय मानक संस्था (BIS) निर्देशित आई एस आई मारक (ISI) और सोने की गहनों में Hallmark निशाना है कि नहीं अवश्य देख लेजेसीबी मशीन से सोने के परिमाण मापते हैं मशीन सही तरीके से काम करता है कि नहीं जरूर देख ले|

कोई भी पैकेजिंगडब्बा बंद अथवा बॉटल बंद सामान के ऊपर कुछ जरूरी Information जरूर देख ले :


1.सामग्री नाम  
2. प्राकृतिक वजन (dimension)| 

3. बनाने की तारीख (Manufacturing and expiry date) | 
4. आयात और निर्यात करे की फुल पता (importer exporter name and full address) 

5. सामान की सर्वाधिक मूल्य (Maximum retail price) विदेश से आयात किया हुआ सामान की पैकेट के ऊपर फुल ठिकाना रजिस्ट्रेशन नंबर(imported full address and valid registration number) पैकेट में प्रिंटिंग Price ज्यादा Price में नहीं Sell नहीं कर सकते हैं |

 

1.       Rice डाल आटा तेल घी मक्खन मधु मछला यह सारी चीजों की पैकेट में AGMARK कि मोहर जरूर देखकर खरीद लीजिए AGMARK शुद्धता की परिचय देती है |
2.       जाम जेली आचार सास फ्रूट जूस यह सारी चीजों के पैकेट की ओपन भारत सरकार से दिए हुई FPO की मोहर देखकर खरीदना है |
3.       Packaging non veg food की पैकेट में M.F.P.O-73 कि मोहर देख कर खरीदना है |

कोई भी सामान खरीदने से पहले ग्राहक को जांचने का फड़कने का पूरे अधिकार है|
कोई भी पैकेट इन फूड और बोतल बंद पानी क्यों ना हो ग्राहक खरीदने का समय प्रिंटेड मुल्लो के ऊपर कभी ज्यादा पैसा ना देएक्सपायरी डेट खत्म होने पर कभी सामान को खरीदना करें|

 

भोजन और परीमांपै कोई भी सामान खरीदने का समय भोजन करने की मशीन अथवा बाट की जरूर जांच कर ले|
खुला कपड़ा सेल करने का समय कीमा कपड़ा की मां माप मेटल से बना हुआ स्केल को वही तो माना जाता हैखेल की दोनों प्रांत में सटीक नंबर होना चाहिए|

 

 सरकारी अनुसार रेडीमेड कपड़े की माप सेंटीमीटर सही देखा ना होता है, XL,L,M,S इस तरह के की स्टीकर लगाना सरकारी अनुसार अनुसार बेआईने है|

 

कोई भी अल्कोहल और Liquid shop या फिर Bar में बोतल Open  करके alcohol सेल करें तो, बार और लिकर शॉप के पास 60 मिली अथवा 30(1/2) मिली माफ की पात्र रखना जरूरी है और पात्रा में current year की सरकारी मोहर रहना भी जरूरी है|

 

सरकारी आई नो नो सर मिठाई नमकीन गुलाब जामुन रसगुल्ला सभी तरह के मिठाई और नमकीन को भजन की हिसाब से सेल करने होंगे|

 

कुकिंग गैस स्लीप इलेक्ट्रिसिटी बिल टेलिफोन बिल बीमा प्रीमियम बेल्स यह सारी चीजें भरने से पहले अच्छी तरह से जांच ले और सारे प्रेम एंड रशीद संरेखण कर ले|

 

सरकारी नियमानुसार चिकित्सा क्षेत्रों में डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर ,  prescription पर डॉक्टर की registration number रहना जरूरी हैरोगी कि शरीर में इस्तेमाल हुआ सभी प्रकार medicine की Bill संभाल के रखना है|

परिसेबा (Services)
खरीदी हुई कोई भी परिसेबासर्विस )लेने पर कुछ इस प्रकार सतर्क (awareness )आपको सुरक्षा देता है|
बहुत सारे ऐसे परिसेबा( Service Provider )अपने ग्राहक की शिकायत निपटारा और सुनवाई के लिए कोई सारा व्यवस्था उपलब्ध है|परिसेबा मैं नुकसान होने पर ग्राहक यह सब जाएगा पर शिकायत कर सकते हैंइसके अलावा कोई परिसेबा में ग्राहक की सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए विशेष व्यवस्था है उपलब्ध है|

·         भारतीय जीवन बीमा निगम
·         नेशनल इंश्योरेंसयूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस
·         एलपीजी गैस परिसेबा
·         राष्ट्रीय बैंक
·         पैट्रोल डीजल
·         भारतीय डाक परिसेबा
·         भारतीय रेलवे
·         दुर्वासा और टेलीकॉम परिसेबा
·         मेडिकल फार्मेसी परिसेबा|

No comments:

Post a Comment

/>